26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल

Rampur News: रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Car Accident in Rampur

Car Accident in Rampur: अजीमनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई
अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद का मझरा गांव निवासी कृष्णा सैनी अपने साथियों के साथ बेनजीर गांव गया था। वहां से मंगलवार रात को चारों कार से वापस आ रहे थे। रास्ते में जौहर विश्वविद्यालय से आगे पैगा गांव के पास बने डिवाइडर से कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। चीख-पुकार होने पर पास के गांव से ग्रामीण मौके की ओर दौड़ने लगे। ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी युवाओं को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें:बिजनौर में बहनों ने धूमधाम से मनाया भाई दूज का त्यौहार

युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
सूचना मिलते ही पुलिस और घायलों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस की मदद से सभी घायलों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक कृष्णा सैनी 22 वर्ष की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल अरुण, सूरज और राजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर राजीव को मेरठ रेफर कर दिया गया। उधर बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।