
Azam Khan News: शत्रु संपत्ति पर कब्जे में सपा नेता आजम खान पर आरोप तय नहीं हो सके। इस केस की सुनवाई 8 फरवरी को होगी। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में शनिवार को सुनवाई हुई। उनके अधिवक्ता की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 7 फरवरी की तारीख तय कर दी। सुनवाई के दौरान हरदोई जेल से पूर्व विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
2019 का है मामला
वर्ष 2019 में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट रखने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच करते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अभियोजन की ओर से गवाही पूरी हो चुकी है।
शत्रु संपत्ति को जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने का है आरोप
शत्रु संपत्ति कब्जा कर उसे जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल करने के मामले में सपा नेता आजम खान पर शनिवार को भी आरोप तय नहीं हो सके। अब इस मामले की सुनवाई 8 फरवरी को होगी। सपा नेता आजम खान के खिलाफ वर्ष 2019 में कई मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें शत्रु संपत्ति कब्जाने का भी मामला है, जो अजीम नगर थाने में दर्ज हुआ था।
इसमें शत्रु संपत्ति को जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल करने का आरोप है। जौहर यूनिवर्सिटी का संचालन जौहर ट्रस्ट करता है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जौहर ट्रस्ट के चेयरमैन आजम खान समेत अन्य सदस्यों को नामजद किया था।
Published on:
04 Feb 2024 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
