
Rampur: दरोगा ने की Anti Romeo Squad की महिला सिपाहियों से छेड़छाड़
रामपुर। दूसरों की हिफाजत करने वाली महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा खुद राम भरोसे है। मंगलवार को सीआईएसएफ (CISF) के दरोगा ने अपने साथी के साथ मिलकर Anti romeo squad की महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ कर दी। उस समय महिला सिपाही छात्राओं को मनचलों से निपटने का तरीका बता रही थीं। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
योगी सरकार ने मनचलों से निपटने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया था। इस दल की महिला सिपाही टीम के साथ कॉलेज के बाहर लोगों को छेड़छाड़ से निपटने के तरीके बता रही थीं। इस दौरान दो युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट भी की। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया है। इनमें एक युवक खुद को सीआईएसएफ (CISF) का दारोगा बता रहा है। पुलिस ने दरोगा और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय है एंटी रोमियो दल
एसपी अजयपाल शर्मा के आदेश पर इन दिनों सभी थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियो दल सक्रिय है। इसमें शामिल महिला सिपाही और दरोगा सादे कपड़ाें में जिले भर में घूम रहे हैं। दस्ते के सदस्य स्कूल-कॉलेजों में जाकर छात्राओं को मनचलों से निपटने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। मंगलवार को शाहबाद में नियुक्त एंटी रोमियो दल की टीम बिलारी रोड पर बड़ा गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में छात्राओं को समझा रही थी। टीम में एसआई लक्ष्मण सिंह के साथ महिला सिपाही भी शामिल थीं। वे सभी सादे कपड़ों में घूम रहे थे। इस बीच कॉलेज से बाहर निकलकर टीम वहां खड़े लोगों को भी सुरक्षा के संबंध में जानकारी देने लगी।
ये हैं आरोपी
आरोप है कि इस दौरान वहां खड़े दो युवकों ने एक महिला सिपाही से छेड़छाड़ कर दी। महिला सिपाही ने जब इसका विरोध किया तो युवक उससे भिड़ गए। इसके बाद युवकों और महिला सिपाहियों में मारपीट शुरू हो गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि पकड़े गए युवक ग्राम नईमगंज निवासी अरविंद कुमार और ग्राम धुरियाई निवासी रामवीर सिंह हैं। दोनों पर एंटी रोमियो दल की महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप है। एंटी रोमियाे दल के एसआई लक्ष्मण सिंह की ओर से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनमें एक आरोपी अरविंद कुमार खुद को सीआईएसएफ में दारोगा बता रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।
Updated on:
17 Jul 2019 11:33 am
Published on:
17 Jul 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
