
रामपुर: रामपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में जनसभा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से विपक्षी पार्टियों पर जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार की अराजकता और गुंडागर्दी थी वो बंद हो गयी है। वहीँ उन्होंने आजम खान का नाम लिए बगैर कहा कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक जीवन में नहीं आना चाहिए जो आम जनता से मिलना और बात करना पसंद न करते हों। जिन पर डकैती और गुंडागर्दी जैसे आरोप हों। उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवार को जिताकर भेजने की अपील की।
ये बताई उपलब्धि
योगी ने अपने भाषण की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कश्मीर में अनुच्छेद 370 और मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक कानून को लेकर की। बोले कि केंद्र की और प्रदेश की सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचा रही है। यही नहीं उन्होंने नौजवानों का आह्वना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में दो लाख नौकरियां देने जा रहीं हैं। वहीँ ढाई साल में ढाई लाख नौकरियां दी हैं वो भी बिना किसी भ्रष्टाचार के। इसलिए उपचुनाव में अपने उम्मीदवार को रामपुर से जिताने की अपील की।
Published on:
18 Oct 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
