26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur: ‘सांसद आजम खान ने भाजपा से राज्यसभा की सीट का सौदा किया’

Highlights Rampur सदर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं Samajwadi Party की प्रत्‍याशी डॉ. तजीन फातिमा बनीं विधायक सपा सांसद Azam Khan की पत्‍नी हैं डॉ. तजीन फातिमा

2 min read
Google source verification
azam_khan.jpeg

रामपुर। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रामपुर (Rampur) सदर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। गुरुवार को आए रिजल्‍ट में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की प्रत्‍याशी डॉ. तजीन फातिमा रामपुर से विधायक चुनी गई हैं। तजीन फातिमा सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) की पत्‍नी हैं। उन्‍होंने भाजपा (BJP) उम्‍मीदवार को 7 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्‍त दी थी।

यह भी पढ़ें:योगी आदित्‍यनाथ पर भारी पड़े अखिलेश यादव, केवल एक जनसभा कर दिला दी जीत

इतने वोट मिले उम्‍मीदवारों को

सपा उम्‍मीदवार डॉ. तंजीम फातिमा को उपचुनाव में 79,043 वोट मिले थे, जबक‍ि भाजपा उम्‍मीदवार भारत भूषण गुप्‍ता को 71,327 मत मिले थे। तजीन फातिमा ने भाजपा के भारत भूषण गुप्‍ता को 7716 मतों से हराया है। वहीं, चुनाव में कांग्रेस (Congress) प्रत्‍याशी अरशद अली खान गुड्डू को 4,182 और बसपा (BSP) प्रत्याशी जुबैर मसूद खां को 3,141 वोट मिले। मतलब यहां से कांग्रेस तीसरे और बसपा चौथे नंबर पर रही। दोनों की ही जमानत जब्‍त हो गई है।

यह भी पढ़ें: आखिरी राउंड में BJP के कीरत सिंह ने पलटी बाजी, इमरान मसूद के भाई हारे

कांग्रेस प्रत्‍याशी ने साधा निशाना

चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस के अरशद अली खान गुड्डू ने कहा कि उनको इस चुनाव की नतीजा पहले ही पता चल चुका था। चुनाव के दौरान ही एक बात की जनता में चर्चा हो रही थी। कहा जा रहा था कि आजम खान ने भाजपा से सौदा किया है। दाेनाें के बीच भाजपा से राज्यसभा की सीट की डील हुई है। इस वजह से ही आजम की पत्‍नी ने राज्‍यसभा की सदस्‍यता की जगह विधानसभा की सदस्‍यता को प्राथमिकता दी। अगर आजम चाहते तो किसी और को भी यहां चुनाव लड़ा सकते थे। उन्‍होंने कहा कि इससे लगता है क‍ि भाजपा से कोई समझाैता हुआ होगा। इसके तहत ही शासन और प्रशासन ने काम किया होगा। चुनाव हारने की बात पर उन्‍होंने कहा कि वह जनता के फैसले को कबूल करते हैं। वह आगे भी रामपुर के लोगों की समस्‍याओं को उठाते रहेंगे।