27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर जेल में बंद तजीन फात्मा से नहीं मिल सके कांग्रेसी, जेल प्रशासन पर लगाया ये आरोप

Rampur: कोर्ट ने दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में आजम खान, अब्दुल्ला आजम और डॉ. तजीन फात्मा को सात-सात साल की सजा सुनाई है। आजम खान सीतापुर, अब्दुल्ला हरदोई ओर तजीन फात्मा रामपुर जेल में बंद हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Azam Khan Jail News

Azam Khan Jail News: आपको बतादें कि बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में रामपुर जेल में सजा काट रहीं सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की पत्नी डॉ0 तजीन फात्मा से मिलने के लिए गुरुवार को कांग्रेसी जिला कारागार पहुंचे। काफी इंतजार के बाद भी उनकी मुलाकात तजीन फात्मा से नहीं हो सकी।

कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जेल प्रशासन ने उनको मिलने की अनुमति नहीं दी। जेल प्रशासन का कहना है कि कांग्रेसी नियम विरुद्ध मिलना चाहते थे इसलिए अनुमति नहीं दी गई। कोर्ट ने दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में आजम खान, अब्दुल्ला आजम और डॉ. तजीन फात्मा को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई है।

आजम खान सीतापुर, अब्दुल्ला आजम हरदोई ओर तजीन फात्मा रामपुर जेल में बंद हैं। उनके समर्थन में अब कांग्रेस उतर आई है। दो दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खुलकर बयानबाजी की थी, जिसके बाद स्थानीय कांग्रेसी भी उनके समर्थन में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें:पूर्व मंत्री हाजी अकबर के बेटे पर FIR, शादी का झांसा देकर 12 साल तक गर्लफ्रेंड के साथ बनाए संबंध

रामपुर के कांग्रेसियों का प्रतिनिधमंडल प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां के नेतृत्व में जिला जेल में बंद पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. तजीन फात्मा से मिलने पहुंचा, लेकिन कांग्रेसियों की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। असलम मियां ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर वह मिलने पहुंचे थे।

जेल प्रशासन को लिखित रूप में पत्र देकर समय भी मांगा था लेकिन जेल प्रशासन ने मिलने की अनुमति नहीं दी। कहा कि यह तानाशाही है। जेल प्रशासन नियम के खिलाफ काम कर रहा है।