28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के युवक की होटल में संदिग्ध मौत, छह दोस्तों पर हत्या का केस दर्ज, रामपुर के होटल में रुका था मृतक

Rampur News: यूपी के रामपुर होटल में दिल्ली निवासी 20 वर्षीय आर्यन राज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ भवाली से लौटकर होटल में रुका था।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi youth dies under suspicious circumstances in rampur hotel

दिल्ली के युवक की होटल में संदिग्ध मौत | Image Source - Patrika

Delhi youth dies under suspicious circumstances in rampur hotel: रामपुर के होटल ला फिस्टा में 20 जून को दिल्ली के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान दिल्ली के बुधविहार फेज-1 निवासी 20 वर्षीय आर्यन राज के रूप में हुई है। आर्यन एक ऑनलाइन कंपनी में ट्रेडिंग का काम करता था।

भवाली से लौटते समय रामपुर में रुका था ग्रुप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने मुंबई और रामपुर के कुछ दोस्तों के साथ भवाली घूमने गया था, और लौटते समय रामपुर के होटल ला फिस्टा में ठहरा था। उसी दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उसके दोस्तों ने दावा किया कि आर्यन की मौत बीमारी के कारण हुई है।

परिजनों को हुआ शक, दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

हालांकि, जब मृतक के परिजनों को इस बारे में सूचना मिली तो वे तुरंत दिल्ली से रामपुर पहुंचे और घटना को लेकर संदेह जताया। मृतक के पिता सुजीत कुमार सिंह ने आर्यन के साथ गए छह दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:सपा नेता की पोती को कार ने रौंदा, मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने भाग रहे चालक को पीटा

पोस्टमार्टम में नहीं मिले चोट के निशान

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया मौत बीमारी से होना प्रतीत हो रही है, लेकिन शव का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। अब बिसरा रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग