
रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और महा गठबंधन के प्रत्याशी मोहम्मद आजम खान पर एक बार फिर चुनाव आयोग ने शिकंजा कसते हुए 48 घंटों के लिए उनकी जुबान पर ताला लगा दिया है। यानी अगले दो दिनों तक अब आजम खान न तो कहीं जाकर प्रचार कर सकते हैं और न ही अपनी जुबान से कोई सियासी बात मीडिया से कहकर इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। यह बैन 1 मई 2019 की सुबह 6:00 बजे से लागू होगा और 48 घंटे तक रहेगा।
उनके खिलाफ यह बैन 7 अप्रैल, 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को दिए गए उनके बयानों के सिलसिले में लगाया गया है। आजम खान के विवादित बयानों के बाद केन्द्रीय चुनाव आयोग ने स्वत: संज्ञान लेकर स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने आयोग को रामपुर की सभाओं में आजम खान की ओर से दिए गए बयानों की रिपोर्ट आयोग को भेजी थी। इसके आधार पर एक बार फिर से चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ 48 घंटों के लिए चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कद्द्वार नेता आजम खान और महा गठबंधन के प्रत्याशी की जुबान पर चुनाव आयोग ने इससे पहले भी 72 घंटे के लिए पाबंदी लगाई थी। उस वक्त आजम के खिलाफ यह कार्रवाई रामपुर से भाजपा की महिला प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ विवादित बयान के बाद लगाया गया था।
प्रतिबंध का पूरी तरह पालन करते हैं आजम
जब-जब आजम खान पर चुनाव आयोग ने शिकंजा कसा, तब तब आजम खान ने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन अच्छे से किया। इस दौरान आजम खान ने कभी भी चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना नहीं की, लेकिन जैसे ही उनका आदेश खत्म हुआ तत्काल फिर कुछ ना कुछ ऐसा बोला, जिसको लेकर चुनाव आयोग ने फिर से एक्शन लेने पर मजबूर हुए।
Published on:
30 Apr 2019 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
