
Rampur Crime Today: यूपी के रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सोना तस्करी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें अमरोहा निवासी सीआपीएफ जवान भी शामिल है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पांव में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामपुर की थाना मिलक व एसओजी टीम ने मुठभेड़ में सऊदी अरब से तस्करी किए गए सोने की लूट के मामले में सीआरपीएफ जवान व एक हिस्ट्रीशीटर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के टिकिया गांव निवासी इंतखाब अली जो कि रामपुर सीआरपीएफ में सिपाही हैं।
इसके अलावा टांडा निवासी शफीक उर्फ गटुआ हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर दिल्ली, मुरादाबाद व रामपुर सहित कई जिलों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने एक ब्रेजा गाड़ी के साथ 558 ग्राम सोना, 13.5 लाख रुपये नगद, दो तमंचे, पांच जिंदा कारतूस व दो पासपोर्ट भी बरामद किए हैं। टांडा निवासी तारीक, अजहर, मुकीम व फरहान द्वारा 28 अप्रैल की रात सऊदी अरब के अबूधाबी से तस्करी कर लाए 1100 ग्राम सोने के लूट के मामले का रामपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना मिलक पुलिस व एसओजी टीम गुरुवार देर रात संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा गाड़ी यूपी 23 एबी 7186 में बैठे कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को देखकर धनेली उत्तरी कट से नवदिया चौराहे की तरफ गाड़ी भगाने का प्रयास किया।
शक होने पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर घेरने की कोशिश की तो कार एनएच-24 हाईवे से नवदिया चौराहे की सड़क के दाहिनी तरफ खाई पर अटक गइ गई। एसपी ने बताया कि तभी गाड़ी में से 3 व्यक्ति उतर कर भागने लगे। उनमे से दो व्यक्तियों ने पुलिस पर फायर कर दिया।
पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की, उसमें एक व्यक्ति के टांग में गोली लग गई और वो घायल हो गया। जबकि दो साथियों सहित तीन लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। घायल ने अपना नाम शफीक उर्फ गटुआ निवासी मोहल्ला नीम कस्बा टांडा बताय।
उसने यह भी बताया कि थाना टांडा का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। मौके पर पकडे़ गए शफीक के दो अन्य साथियों ने पूछताछ में अपना नाम इंतखाब अली पुत्र इस्तखार हुसैन व दानिश पुत्र अब्दुल मुत्तलिब निवासी ग्राम टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा बताया।
इंतखाब सीआरपीएफ रामपुर में सिपाही पद पर है। इनके पास से 558 ग्राम सोने के दो अंडाकार गोले बरामद हुए, जबकि 8.10 लाख रुपये व अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस टीम द्वारा इसी लूट के मामले में जिशान पुत्र अमीर अहमद निवासी पडाव थाना टांडा, रिजवान पुत्र मुजमिल्ल निवासी लालू नगला थाना शहजादनगर को रौरा कट से गिरफ्तार किया है।
Published on:
10 May 2024 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
