19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Pulwama: पुलवामा हमले पर कांग्रेस की पूर्व सांसद नूरबानो का विवादित बयान, हमले के लिए केंद्र सरकार के साथ फौज को बताया जिम्मेदार, देखें वीडियोे

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हुए आंतकी हमले के बाद पूरा देश एकमंच पर आ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
noor

#Pulwama: पुलवामा हमले पर कांग्रेस की पूर्व सांसद नूरबानो का विवादित बयान, हमले के लिए केंद्र सरकार के साथ फौज को बताया जिम्मेदार, देखें वीडियोे

रामपुर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हुए आंतकी हमले के बाद पूरा देश एकमंच पर आ गया है। पूरे देश में आंतकी घटना की कठोर निंदा की जा रही है। राहुल गांधी ने हमले को घटिया कृत्य बताते हुए सुरक्षाबलों और सरकार के साथ खड़े होने की बात कही थी। लेकिन कांग्रेस की पूर्व सांसद ने घटना को आंतकियों की घटिया हरकत बताते हुए विवादस्पद बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि फौज को पहले से जानकारी थी तो सतर्कता क्यों नही बरती गई। उन्होंने हादसे के लिए सेना को जिम्मेदार बताया।

रामपुर से कांग्रेस से पूर्व सांसद रहीं बेगम नूर बानो ने आत्मघाती हमले पर कहा कि यह यह बहुत बुरा हुआ है। साथ ही इसका असर हम सभी पर पड़ेगा। भाजपा को यह मालूम नहीं है कि वो हमले को किस तरीके से इस्तेमाल करेगी। फौज का काम था और उनके अपने लोग थे। अपनी सिक्योरिटी थी और उनको अपने लोग से मालूम था कि ऐसा हो सकता है। मैं वही कह रही हूं जो मैंने टीवी पर सुना और देखा उनको पहले से पता था कि हमला हो सकता है तो आखिर एहतियात क्यों नहीं बरती।

उन्होंने केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी होने के बाद भी आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई। आपको बता दे कि बेगम नूर बानो आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला रामपुर के कस्बा शाहाबाद में आईं हुई थी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया।