
Accident In Rampur Toda
Accident In Rampur Today: रामपुर में सड़क हादसे में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधान की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़े किसान नेता को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर 50 मीटर तक घसीटते ले गई। पुलिस ने कार और चालक हिरासत में ले लिया है। किसान नेता की मौत से क्षेत्र में माहौल गमगीन है।
रामपुर जिले के थाना भोट नैनीताल हाईवे पर बाइक से जा रहे भाकियू टिकैत के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इलाज के लिए मुरादाबाद ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर उनके घर में कोहराम मच गया।
सोमवार को करीब साढ़े चार बजे मनकरा गांव निवासी भाकियू टिकैत के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान साबिर अली (63) लालाबाला बाग के चौराहे की तरफ से आ रहे थे। जैसे ही वह नैनीताल हाईवे स्थित मनकरा गांव के पास बने अमृत सरोवर के पास बने कट के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह कार के नीचे दब गए। जिसके बाद राहगीरों ने कार को पलटकर उन्हें बाहर निकाला।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। घायल किसान नेता के परिजन नदीम हसन ने बताया कि मुरादाबाद ले जाते समय उनका रास्ते में इंतेकाल हो गया है। प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित विषय:
Published on:
15 Oct 2024 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
