29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने डांटा ताे बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में मचा काेहराम

घर का काम करने काे लेकर दाेनाें बहनाें में हुआ था विवाद विवाद ने बाद पिता ने एक बेटी काे दिया था डांट

less than 1 minute read
Google source verification
img-20210303-wa0012.jpg

छात्रा की फाइल फाेटाे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

रामपुर. घर के कामकाज करने को लेकर दो बहनों में कहासुनी हाे गई जिसको लेकर पिता ने दोनों बेटियों को डांट दिया। पिता की डांट से नराज होकर एक बेटी ने अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदखुशी कर ली। सुबह होने पर जब कमरे के दरबाजा नही खुला तब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:

खुदखुशी करने वाली बेटी बीएससी की छात्रा थी। घर में जवान बेटी की मौत से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भिजवाया है। इस घटना के बाद देर रात परिजनाें ने बेटी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना खंदेली गांव की है। यहां बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। युवती के पिता के मुताबिक बीते सप्ताह घर के कामकाज को लेकर दाेनाें बहनाें में बहस हो गई थी। पिता ने कह दिया ऐसे कल शादी हाेगी ताे वहां भी लड़ाई हाेगी। पिता ने कहा कि मैं दाेनाें को कब तक पढ़ाउंगा शादी ताे करनी ही हाेगी। इसलिए घर का काम ताे करना ही हाेगा। इस तरह डांटकर पिता चला गया।

यह भी पढ़ें:

जवान बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से एक तरफ जहां परिवार में कोहराम मचा है तो वहीं गाँव के लोगों में इस बात का सदमा है कि क्या अब हम अपनी बेटियों को हम डाट नही सकते। सही बात बेटियों को बर्दाश्त नहीं ऐसी स्थिति में हम क्या करें। हर कोई इस बेटी की मौत से दंग है। इतनी मामूली सी बात पर बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर खुद को खत्म कर लिया।