23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीज की मौत के बाद डॉक्टर और नर्स के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

रामपुर जिला अस्पताल में तैनात नर्स ने डॉक्टर के जड़ा था थप्पड। डॉक्टर पर गाली-गलोच करने का लगाया आरोप। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे अधिकारी।

2 min read
Google source verification
screenshot_20210427-102924_video_player.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

रामपुर। जिला अस्पताल में मरीज तड़प रहे हैं, जबकि डॉक्टर-नर्स लड़ रहे हैं। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला अस्पताल में आकर मारपीट की जांच शुरू कर दी है। सीएमएस-सीएमओ भी डॉक्टर नर्स की मारपीट को लेकर अपने स्तर से जांच करा रहे हैं। जिला अस्पताल में हालात यह बन गए हैं कि यहां मरीजों का इलाज तो कम हो रहा है लेकिन झगड़ा ज्यादा हो रहा है। एक मामले में जहां एक सीनियर महिला डॉक्टर ने दरोगा को जेल भिजवाने तक की धमकी दे डाली तो वहीं दूसरा मामला डॉक्टर और नर्स के बीच का है। जिसमें नर्स ने डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद दोनों में जमकर हाथापाई और मारपीट हुई।

यह भी पढ़ें: कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड मौत, बड़ी संख्या में नए संक्रमित मरीज भी आए सामने, देखें पूरा आंकड़ा

जिला अस्पताल में सोमवार को एक दरोगा दवाई लेने आए थे। इस दौरान किसी बात को लेकर सीनियर डॉक्टर चारू ढल और दरोगा में कहासुनी हो गई। जिसके बाद डॉक्टर ने दरोगा को जेल भिजवाने तक की धमकी दे डाली। जिस पर वह बिना दवाई लिए ही वापस लौट गए और इसकी शिकायत सीएमएस से भी की। वहीं जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात वरिष्ठ डॉक्टर बी एन नागर को वहीं पर काम करने वाली एक स्टाफ नर्स ने थप्पड़ जड़ दिया। डॉक्टर ने भी नर्स पर हाथ उठाया। लेकिन वहां पर मौजूद कुछ स्टाफ के लोगों ने बीच बचाव कर दिया। मारपीट को घटना को लेकर अस्पताल में लोगों का मजमा लग गया। उधर, बीमार मरीज के तीमारदार टकटकी लगाए देखते रहे कि जल्दी झगड़ा खत्म हो और उनके मरीज का इलाज हो।

नर्स ने गाली देने का लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार एक मरीज को देखने के लिए कई बार स्टाफ नर्स और मरीज के तीमारदारों ने डॉक्टर से सिफारिश की। आरोप है कि डॉक्टर ने किसी की नहीं सुनी। जिसके कारण मरीज की मौत हो गई। इस दौरान कागजी लिखा-पढ़ी को लेकर डॉक्टर और नर्स में कहासुनी हुई।बस फिर क्या था। नर्स ने डॉक्टर के केबिन में जाकर थप्पड़ जड़ दिए। जानकारी देते हुए नर्स ने बताया कि में वह अपना काम कर रही थी। आरोप है कि डॉक्टर किसी कारण उसे गंदी गालियां दे रहे थें। जिसके चलते गुस्से में उसने डॉक्टर पर हाथ उठा दिया। वहीं इस मामले में डॉक्टर फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में दर्जनों प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हुए कोरोना संक्रमित

जांच में तथ्य सामने आने पर होगी कार्रवाई

सिटी मजिस्टेट रामजी मिश्र ने बताया आपसी मतभेद को लेकर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर और नर्स के बीच झगड़ा हुआ है। उसमें डाक्टर को नर्स द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। दोनों से बात की जा रही है। साथ ही मामले की जांच भी कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मरीजों को इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो, यह भी सुनिश्चित किया गया है।