
रामपुर. दिल्ली-लखनऊ हाईवे 9 किनारे बंद पड़ी फुट पर की शॉप में भीषण आग लग गई । आग की सूचना पर कोतवाली सिविल लाइन पुलिस समेत दमकल की टीम पहुंची । आग इतनी भयानक थी कि आग को बुझाने के लिए एक दर्जन दमकल विभाग के लोगों को लगाना पड़ा।
थाना सिविल लाइंस इलाके के पायल होटल रेस्टोरेंट के बराबर में बंद पड़ी फुटवियर की दुकान में अचानक से धुआं निकलना शुरू हुआ। धुएं की सूचना पर जब कोतवाली सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने तुरंत दमकल की टीम को बुला लिया। आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आगको काबू में किया।
गौरतलब है कि कोतवाली सिविल लाइन इलाके के दिल्ली लखनऊ हाईवे 9 किनारे परवेज नाम के युवक की फुटवियर की दुकान है। भारत लॉकडाउन के चलते दुकान कई दिनों से बंद पड़ी थी। फुटवियर की शाप के बरावर में कूड़ा करकट पड़ा रहता है। शॉप के बराबर में कूड़े में भी आग लगी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कूड़े से आग फैली। पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है।
थाना सिविल लाइन कोतवाल ने बताया कि आग की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल की टीम को बुलाया गया। दो गाड़ियां आग को बुझाने पर लगीं है। दुकान मालिक को भी आग की घटना की सूचना दे दी है। आग किन कारणों से लगी है, इसका अभी पता लगाया जा रहा है। आग के कारणों का पता लगाने के बाद आगे की कार्येवाही कि जाएगी। पहला काम आग बुझाने का था, जिसे पूरा कर लिया गया है। दूसरा काम अब आग लगने लगने के कारणों को पता लगाना है।
Published on:
28 Mar 2020 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
