30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बीच रामपुर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत

Highlights टांडा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष झूला झूलने को लेकर शुरू हुआ था विवाद गांव में लगाई गई अतिरिक्त पुलिस फोर्स

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-04-24-09h07m57s487.png

रामपुर। जहां एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, वहीं रामपुर में झूला झूलने के विवाद में पक्षों में खूनी संषर्घ हो गया। इस हिंसा में एक युवक की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। सूचना मिलने के बाद रात को ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे।

शाम को आमने—सामने आ गए दोनों पक्ष

एडिशनल एसपी अरुण कुमार का कहना है कि टांडा थाना क्षेत्र के गांव में दिव्यांग युवक इश्तेकार बच्चों के लिए अपने घर पर ही गद्दे वाला झूला रखता था। 10 मिनट के पांच रुपये लेकर वह अपनी जीविका चलाता था। बुधवार को गांव का एक युवक फारुख झूले में झूलने के लिए पहुंचा। वह इश्तेकार की बिना मर्जी के झूला झूलने लगा। जब इश्तेकार ने उसे मना किया तो वह उसे देख लेने की धमकी देकर चला गया। रात में किसी ने इश्तेकार का गद्दे का झूला फाड़ दिया। इसको लेकर उसने युवक पर शक जताया। गुरुवार शाम को एक पक्ष खेत में गन्ने काट रहा था। इस बीच दोनों पक्ष आमने—सामने आ गए।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में एसडीएम, तहसीलदार, एडिशनल एसपी अरुण कुमार, सीओ स्वार समेत थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। गांव की स्थिति को समझते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जबकि शव को पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवाया है।

12 पर केस दर्ज

घटना मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर थाना टांडा इलाके के गांव खरदिया की है। एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने कहा कि गोली चलने की सूचना पर एसडीएम समेत कई अफसर यहां पहुंचे हैं। दोनों तरफ से गोलियां चलीं हैं। इसमें एक पक्ष के 5 और दूसरे के 4 लोग घायल हुए हैं। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों तरफ से तहरीर लेकर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव मे अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है।