28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नैनीताल में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के पांच लोगों की मौत

नैनीताल में एक बड़ा हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश से नैनीताल घुमने गए पांच युवकों की 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
nainital_road_accident

रामपुर से पांच युवक नैनीताल से घूमने निकले थे। सड़क हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि सभी शव छत-बिछत हो गए थे।

दरअसल यह दर्दनाक सड़क हादसा उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हुआ। जिले के कोटाबाग ब्लॉक के बाघनी गांव में रामपुर से आए पर्यटकों की कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला।


समय का नहीं लग पा रहा अंदाज़ा
जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे के समय का सही अंदाजा नहीं लग पाया है। दोपहर में बाघनी गांव के लोग पेयजल लाइन ठीक करने पहुंचे तो उन्हें पुल के नीचे गड्ढे में क्षतिग्रस्त कार और शव दिखाई पड़े।


एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला। मरने वालों की उम्र 23 से 27 साल के बीच थी।

मौके पर पहुंचे परिजन
थोड़ी देर बाद युवकों को ढूंढते हुए उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए. नैनीताल से एसडीएम प्रमोद कुमार के साथ ही एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।


सभी यूपी के रामपुर से हैं

1- रवि प्रताप सिंह (27) पुत्र बलवीर सिंह निवासी बिजली फार्म बिलासपुर, रामपुर
2- सुखमीत सिंह (27) पुत्र इकबाल सिंह निवासी बिजली फार्म बिलासपुर, रामपुर
3- जगरूप सिंह (27) पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम रतनपुर बिलासपुर, रामपुर
4- गुरु सेवक सिंह (26) पुत्र मलकीत सिंह निवासी बारादरी बिलासपुर, रामपुर
5- जगजीत सिंह (23) पुत्र जीव सिंह सिकरौरा बिलासपुर, रामपुर

Story Loader