27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर के राजकीय रजा डिग्री कॉलेज में छात्र परिषद का गठन, छात्रों की भलाई में काम करने का लिया संकल्प

Rampur News: रामपुर जिले में निर्विरोध चयनित हुए सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि वह छात्रों की भलाई में काम करेंगे और शिक्षा के दौरान छात्रों को आने वाली परेशानियों को दूर करने की हर संभव कोशिश की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rampur News in Hindi

Rampur News in Hindi: रामपुर जिले में राजकीय रजा डिग्री कॉलेज में विभागीय छात्र परिषद का गठन किया गया। इसमें बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र हरविंदर अध्यक्ष और प्रथम वर्ष के छात्र धीरज कुमार उपाध्यक्ष चुने गए। परिषद के अन्य पदों पर भी चयन किया गया। परिषद के ज्यादातर पदों पर निर्विरोध चयन हुआ। चुनाव प्रक्रिया को कॉलेज स्टाफ ने अपनी निगरानी में संपन्न कराया।

परिषद के प्रभात विश्वास (द्वितीय वर्ष) सचिव बनाए गए हैं। मीडिया प्रभारी हिमांशु रस्तोगी (प्रथम वर्ष) और मनोज गंगवार (द्वितीय वर्ष) ने बताया कि कोषाध्यक्ष चमन सिंह (द्वितीय वर्ष) और पूरन सिंह (प्रथम वर्ष) निर्विरोध चुने गए। इसके साथ ही परिषद के चार अन्य सदस्य सुरभी गौतम (द्वितीय वर्ष), दीपक कुमार (द्वितीय वर्ष), सेजल (प्रथम वर्ष) और विवेक (प्रथम वर्ष) भी निर्विरोध चयनित हुए।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छात्र के जिंदा होने का 12 दिनों तक किया इंतजार, शव में दुर्गंध आने पर हुआ अंतिम संस्कार

निर्विरोध चयनित हुए सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि वह छात्रों की भलाई में काम करेंगे और शिक्षा के दौरान छात्रों को पेश आने वाली सभी परेशानियों को मिल-जुलकर और स्टाफ के संरक्षण में दूर कराने की हर संभव कोशिश की जाएगी। छात्रों की किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान निकाला जाएगा।