
VIP रोड पर कार चालक ने मचाया कोहराम Image Source - Patrika
Rampur Accident News Today In Hindi: रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी और पुरैना गांव के पूर्व प्रधान जावेद खां उर्फ बब्बू खां अपनी पत्नी के साथ मिलक के खाता नगरिया गांव में एक रिश्तेदार के घर गए थे। देर रात दोनों बाइक से रामपुर लौट रहे थे।
लौटते समय रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में जावेद खां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
Published on:
04 Jul 2025 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
