
Rampur: पांच साल में 45 बार दुबई गया सोना तस्कर मुतल्लिब..
Gold Smuggler Rampur News: मुरादाबाद में सोने की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कई तस्करों को गिरफ्तार किया है। जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि रामपुर निवासी मुतल्लिब नामक तस्कर पिछले पांच वर्षों में 45 बार दुबई गया और हर बार सोना तस्करी करने में सफल रहा। अब पुलिस इस नेटवर्क के पीछे छिपे फाइनेंसरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
मुतल्लिब हर बार अपने साथ तीन अलग-अलग तस्करों को ले जाता था। हर बार तस्करों के चेहरे बदल दिए जाते थे ताकि शक न हो। इसके अलावा, वह कभी दिल्ली एयरपोर्ट तो कभी मुंबई एयरपोर्ट पर उतरता था। इससे पुलिस को शक है कि उसकी एयरपोर्ट के भीतर भी गहरी पकड़ हो सकती है।
पुलिस ने रामपुर के शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन और जुल्फिकार को दुबई से तस्करी कर भारत लौटते समय गिरफ्तार किया। इन चारों के पेट से 29 सोने के कैप्सूल बरामद किए गए हैं। मेडिकल जांच के बाद सोना बरामद कर लिया गया और चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस हाई-प्रोफाइल तस्करी गिरोह की तह तक जाने के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल ने एसओजी की चार टीमें गठित की हैं। टीमें तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं और सोने की अवैध खरीद-फरोख्त से जुड़े लोगों की भी जांच की जा रही है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होगा और मुख्य फाइनेंसरों और सरगनाओं की गिरफ्तारी की जाएगी।
Published on:
30 May 2025 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
