
रामपुर। 1 मई यानी शुक्रवार से जिले की सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर पात्र लोगों को राशन मिलना शुरू हो गया है। इस बीच डीएम ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर अपात्र व्यक्ति भूल से भी राशन लेने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंच गया तो उस पर सीधे एफआईआर दर्ज होगी। फिर उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह कहा डीएम ने
रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने बाकायदा एक टीम बना दी है। वह टीम जिले की सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन लेने आ रहे पात्र व्यक्तियों और अपात्र लोगों पर नजर रखेगी। राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाएगा। डीएम ने कहा कि जिन लोगों के अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं, उनको अभी राशन नहीं दिया जाएगा। फिर भी अगर किसी को राशन की दिक्कत है तो वह सीधे 9389172489 पर फोन कर अपनी समस्या बताए। उसके घर पर तुरंत राशन भिजवाया जाएगा। फिलहाल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से उनको राशन नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: राशन लेने गई भाजपा पार्षद धरने पर बैठ गईं
दुकान पर लगाए सुपरवाइजर
उन्होंने प्रत्येक दुकान पर सुपरवाइजर लगाए हैं। ये यह चेक करेंगे कि कहीं अपात्र व्यक्ति को पात्र बना कर राशन कार्ड तो नहीं जारी कर दिया गया है। अगर ऐसा कोई भी शख्स दुकान पर आता है तो उस पर केस दर्ज किया जाएगा। जिनका राशनकार्ड नहीं बना है और वे पात्र हैं तो उनकी सारी डिटेल ली जाएगी।
राशन कार्ड धारकों से की यह अपील
इसके अलावा डीएम ने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि जब उनका राशन कार्ड जारी हुआ था, तब उनकी आय कम थी। अगर अब उनकी आय बढ़ गई है तो वे अपात्र की श्रेणी में आ जाएंगे। ऐसे लोग तत्काल अपनी जानकारी देकर अपना राशन कार्ड निरस्त करवा लें। टीम ने जांच करके उनको पकड़ा तो मुकदमा लिखा जाएगा। सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालकों को अवगत करा दिया गया है कि सबको नियमानुसार राशन मिले। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा।
Updated on:
01 May 2020 04:58 pm
Published on:
01 May 2020 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
