27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर में बढ़ी गर्मी, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार, तेज धूप से खाली दिखीं सड़कें

Rampur Weather: रामपुर में गर्मी ने तेज़ी से बढ़त ले ली है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Heat increased in Rampur temperature crossed 40 degree

रामपुर में बढ़ी गर्मी, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार..

Heat increased in Rampur: रामपुर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, वायुमंडल में नमी का स्तर 32 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।

पिछले एक हफ्ते से जिले में पारा 39 डिग्री के करीब बना हुआ था, लेकिन आज अचानक 40 डिग्री पार कर गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है।

तेज धूप से खाली सड़कें

तेज धूप के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। लोग गर्मी से बचने के लिए घरों के अंदर ही रहना पसंद कर रहे हैं। हालांकि, स्कूली बच्चे इस तपती धूप में स्कूल जाने को मजबूर हैं। बच्चे दोपहर 2 से 3 बजे के बीच घर लौटते हैं।

कई स्कूलों से बच्चों के बीमार होने की खबरें मिल रही हैं। भारी बस्ते उठाकर गर्मी में चलने से बच्चों की तबीयत खराब हो रही है।

वायु गुणवत्ता संतोषजनक, लेकिन बढ़ रही गर्मी से बीमारियों की संख्या
वायु गुणवत्ता फिलहाल संतोषजनक बनी हुई है, लेकिन गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लोगों से आग्रह है कि वे अत्यधिक गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतें।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग