16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपसी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर की धारदार हथियार से हत्या, जानें पूरा मामला

Rampur Murder: उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के मिलक में रविवार की देर रात एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हिस्ट्रीशीटर विनोद कश्यप पर काफी मुकदमे दर्ज थे।

2 min read
Google source verification
History sheeter murdered with sharp weapon in Rampur

Rampur Murder News: रामपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में परिजन की तहरीर पर मृतक के चाचा, चचेरे भाइयों और चाचा के साले के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

श्मशान घाट के समीप बने कमरे में सोता था हिस्ट्रीशीटर
खाता चिंतामन गांव निवासी विनोद कश्यप (35) अविवाहित था। वह गांव से बाहर श्मशान घाट के समीप बने एक कमरे में सोता था। रविवार की रात 10 बजे उसका चाचा आंगनलाल, चचेरे भाई काकुल और कपिल से नाली को लेकर झगड़ा हो गया था। मौके पर कुछ लोगों ने बीच बचाव करा दिया था।

लाठी-डंडे और चाकुओं से किया हमला
इसके बाद वह श्मशान घाट पर दसवां संस्कार के लिए बने कमरे में अपने चचेरे भाई जय सिंह के साथ जाकर सो गया। आरोप है कि देर रात चाचा आंगनलाल, अपने पुत्र काकुल, कपिल और साले पप्पू के साथ श्मशान घाट पर पहुंचा। सभी ने लाठी-डंडे और चाकुओं से विनोद पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें:महिला दरोगा ने मांगी 5 हजार की रिश्वत, एंटी करप्शन ने रंगे हाथ पकड़ा, जानें फिर क्या हुआ

घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से हुए फरार
उसकी आवाज सुनकर बचाने आए चचेरे भाई जय सिंह को भी पीटा गया। वह किसी तरह हत्यारों के चंगुल से जान बचाकर वहां से भाग गया। घर पहुंच कर उसने परिजनों को जानकारी दी। जानकारी पाकर ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पहुंचे। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मृतक के खिलाफ 15 आपराधिक मुकदमे थे दर्ज
कोतवाल अनुपम शर्मा ने बताया कि मृतक हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ कोतवाली में 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। चाचा, चचेरे भाई और चाचा के साले पर हत्या का आरोप लगाते हुए भाई ने तहरीर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।