22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइसक्रीम बेचने के दौरान हुआ था युवती से प्यार, फिर कर ली शादी, ढाई महीने में प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत

Rampur Crime: रामपुर जिले के शाहबाद में ढाई महीने पहले हुए प्रेम विवाह का अंत हो गया। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
husband-murdered-wife-in-rampur.jpg

Rampur Crime News: जिले के शाहबाद के करेथी का मझरा गांव में ढाई माह पहले हुए प्रेम विवाह का अंत हो गया। पिता ने आरोप लगाया कि शनिवार रात बेटी के ससुराल वालों ने उसकी जलाकर हत्या कर दी और रविवार को अंतिम संस्कार कर फरार हो गए। पुलिस ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


संभल के थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव रहौली निवासी व्यक्ति ने अपनी 21 वर्षीय बेटी की शादी शाहबाद के करेथी का मझरा निवासी युवक से 10 जनवरी 2024 को की थी। दोनों का प्रेम विवाह था। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था, लेकिन बेटी के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे।

यह भी पढ़ें:वेबसाइट से हटा दिया मुरादाबाद हवाई अड्डे का नाम, लोकार्पण के बाद भी शुरू नहीं हो पाई सेवा

अब दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। बेटी को ससुराल वाले प्रताड़ित भी कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बेटी के ससुराल वालों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। पिता ने बताया कि रविवार सुबह बेटी की ससुराल से एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि ससुराल वालों ने तुम्हारी बेटी को जलाकर मार डाला है और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।


इसके बाद सभी ससुराल वाले घर से भाग गए। घटना की सूचना पर मृतका के मायके वालों के साथ सीओ अतुल कुमार पांडेय मौके का मुआयना करने पहुंचे। इससे पहले घटना स्थल पर रामपुर से डॉग स्क्वाड की टीम ने भी पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने श्मशान घाट से जले हुए शव से हड्डियां और राख एकत्रित की। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।