
Rampur Crime News: जिले के शाहबाद के करेथी का मझरा गांव में ढाई माह पहले हुए प्रेम विवाह का अंत हो गया। पिता ने आरोप लगाया कि शनिवार रात बेटी के ससुराल वालों ने उसकी जलाकर हत्या कर दी और रविवार को अंतिम संस्कार कर फरार हो गए। पुलिस ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संभल के थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव रहौली निवासी व्यक्ति ने अपनी 21 वर्षीय बेटी की शादी शाहबाद के करेथी का मझरा निवासी युवक से 10 जनवरी 2024 को की थी। दोनों का प्रेम विवाह था। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था, लेकिन बेटी के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे।
अब दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। बेटी को ससुराल वाले प्रताड़ित भी कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बेटी के ससुराल वालों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। पिता ने बताया कि रविवार सुबह बेटी की ससुराल से एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि ससुराल वालों ने तुम्हारी बेटी को जलाकर मार डाला है और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।
इसके बाद सभी ससुराल वाले घर से भाग गए। घटना की सूचना पर मृतका के मायके वालों के साथ सीओ अतुल कुमार पांडेय मौके का मुआयना करने पहुंचे। इससे पहले घटना स्थल पर रामपुर से डॉग स्क्वाड की टीम ने भी पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने श्मशान घाट से जले हुए शव से हड्डियां और राख एकत्रित की। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
Published on:
01 Apr 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
