27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर में फज्र की नमाज पढ़ाकर लौट रहे इमाम को आवारा सांड ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

Rampur News: रामपुर में मंसूरपुर गांव की जामा मस्जिद से फज्र की नमाज पढ़ाकर घर लौट रहे बाइक सवार इमाम को रास्ते में छुट्टा सांड ने टक्कर मारकर लहूलुहान कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Imam returning offering Fajr Namaz in Rampur was hit by stray bull

Rampur Accident News: इलाज को जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इमाम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। रामपुर जिले के बिलासपुर में खजुरिया थाना क्षेत्र के अहरो गांव में यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है। बताया जाता है कि गांव के रहने वाले खलील अहमद का 30 वर्षीय पुत्र हाफिज मोहम्मद शादाब मंसूरपुर गांव की जामा मस्जिद में पिछले 17 वर्षों से इमामत करते थे।

सांड ने बाइक को जबरदस्त मारी टक्कर
गांव के प्रधान परवेज के मुताबिक सवेरे करीब छह बजे वह बाइक द्वारा मंसूरपुर गांव मस्जिद से फज्र की नमाज़ पढ़ाकर वापस घर की तरफ लौट रहे थे तभी सिसौना गांव के निकट एक बारात हॉल के सामने उनकी बाइक के सामने अचानक आए एक सांड ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे वह लहूलुहान हो गए। सूचना पर आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए।

यह भी पढ़ें:बिजनौर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही थी कॉलोनियां

इमाम की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
उन्हें पहले निजी डॉक्टर के पास ले गए इसके बाद सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल इमाम को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें औपचारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया। वहीं इमाम की मौत की खबर सुनकर उनके आवास पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और परिजनों ने शाम में उनके शव को गांव स्थित एक कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक कर दिया। इमाम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।