
मुठभेड़ के दौरान पुलिस गिरफ्त में आरोपी खेमकरन
UP रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 वर्षीय युवक ने ढाई वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे दिया। गंभीर हालत में इलाज के लिए बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उसको बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वार आरोपी युवक को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी युवक का बच्ची के घर था आना जाना
पुलिस के अनुसार आरोपी पड़ोसी युवक खेमकरन का बच्ची के घर आना जान था। वह बच्ची के साथ खेलता रहता था। मंगलवार की शाम आरोपी खेमकरन बच्ची को बहला-फुसलाकर गांव के बहार ले गया जहां उसने बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस
बच्ची के साथ हुए बलात्कार की सुचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
आरोपी ने पुलिस टीम पर किया फायर
बुधवार की सुबह पुलिस को आरोपी युवक खेमकरन की जौहर यूनिवर्सिटी के पीछे होने की सूचना मिली सूचना पाकर थाना अजीम नगर के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने पुलिस टीम को देखकर टीम पर सामने से फायर कर दिया।
आरोपी के पैर में लगी गोली
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान फायर किया तो आरोपी के पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने आरोपी घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के पास एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
दो समुदाय के बीच का मामला
बता दे घटना दो समुदाय के बीच की है। जिसकी वजह से गांव में तनाव का माहौल बन गया। फिलाहल पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया एसपी अशोक कुमार ने बताया गांव में कोई तनाव नही है स्थिति सामान्य है।
आरोपी को दिलाई जाएगी कड़ी सजा
एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा जल्द साक्ष्य के आधार पर चार्जशीट लगाई जाएंगी आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
Published on:
22 Mar 2023 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
