
प्रसिद्ध अभिनेत्री का गंभीर आरोप, बोलीं- मुझ पर तेजाब से हमला कराना चाहते थे आजम खान
रामपुर। लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं, जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं इस सबके बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान पर गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि प्रसिद्ध अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद जयापर्दा ने लगाए हैं।
दरअसल, शुक्रवार को जयापर्दा ने अपने करियर की सफलताओं व अमर सिंह के साथ संबंधों को लेकर कई खुलासा किए। इस बीच उन्होंने आजम खान पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन पर तेजाब से हमला कराना चाहते थे। जयापर्दा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह एक पार्टी की सांसद थीं तब भी उन्हें बख्शा नहीं गया। आजम खान ने उन्हें प्रताड़ित किया और उन पर तेजाब से हमला कराने की कोशिशि भी की। उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं था कि मैं अगले दिन जिंदा रहूंगी भी या नहीं।
उन्होंने कहा कि आजम खान के खिलाफ जिस परिस्थिति में मैं महिला के तौर पर चुनाव लड़ रही थी, तब मुझ पर तेजाब से हमला कराने की साजिश थी, मेरी जान को खतरा था। उस समय मेरे समर्थन में कोई नेता सामने नहीं आया। मुलायम सिंह जी ने भी मुझे फोन नहीं किया। वहीं अमर सिंह के साथ अपने संबंधों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मेरे जीवन में मेरी मदद की है, अमर सिंह जी मेरे गॉड फादर हैं। यदि वह उन्हें राखी भी बांध दें, तब भी लोग उनके बारे में बाते बनाना बंद नहीं करेंगे।
Published on:
02 Feb 2019 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
