8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

5 साल बाद रामपुर आते ही जया प्रदा ने दिया बड़ा बयान

रामपुर लोकसभा सीट से जया प्रदा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है सपा से 2 बार सांसद रह चुकी हैं जया प्रदा  

2 min read
Google source verification
jaya

5 साल बाद रामपुर आते ही जया प्रदा ने दिया बड़ा बयान

रामपुर. अभिनेत्री जया प्रदा रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर ताल ठाेक रही है। रामपुर लोकसभा सीट से 2 बार सांसद रह चुकी जया प्रदा आजम खान की करीबी रही हैं। 2004 में पहली बार आजम खान ने उन्हें सपा के टिकट पर चुनाव लड़वाया था। बाद में आजम खान और जया प्रदा के बीच दूरियां बढ़ गई। 5 साल बाद जया प्रदा रामपुर पहुंची तो आजम खान पर निशाना साधने से नहीं चुकी।

यह भी पढ़ेंः 5 साल बाद रामपुर पहुंची जया प्रदा तो सड़कों पर दिखा ऐसा नजारा, देखें वीडियो

हालांकि संबोधन के दौरान जया प्रदा ने आजम खान का नाम नहीं लिया। जया प्रदा ने उत्सव पैलेस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2004 आैर 2009 भी याद हैं। उस समय एेसा माहौल कर दिया था कि मैं अपने मर्जी से कोई कार्य नहीं कर सकती थी। मेरेे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता था। अब कोई भी कितनी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करें, मुझे कोई डर नहीं। मैं खुश हुं कि घर वापस आई हूं। मैं रामपुर में एक नेता के खिलाफ चुनाव जीतकर आई, वो जीत मेरी नहीं बल्कि आपकी है। आपने जिताया तो फिर वो मुझें क्यों कोसते है। 2014 में रामपुर छोड़ने के लिए माफी चाहती हूं। उन्होंने कहा कि अब मैं वो जयाप्रदा नही हूँ, अब किसी ने अगर कुछ बोलने की कोशिश की तो उसका बुरा हश्र होगा। जया प्रदा ने कहा कि अब यहां से जाने के लिए नही आई बल्कि अब यहां रहने आई हूं। वहीं मुस्लिम महिला भी जया प्रदा के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आई।

आजम खान ने लड़ाया था चुनाव

पहली बार जया प्रदा 2004 में सपा से रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ी आैर जीती। आजम खान ने उन्हें चुनाव लड़ाया था। बाद में आजम खान आैर जया प्रदा के बीच मेंं मतभेद पैदा हुए तो सपा के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह और जया प्रदा की नजदीकियां बढ़ गई। बताया जाता है कि 2009 में अमर सिंह के कहने पर मुलायम सिंह ने जया प्रदा को रामपुर से दौबारा से लोकसभा का टिकट दिया। 2009 में भी जया प्रदा चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थी। एक बार फिर 2019 में रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ेंः जयप्रदा को होटल मालिक नहीं देते थे कमरा, जानिए क्यों