
,,
रामपुर: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर सूबे के कई शहरों में हिंसा भड़क गयी थी, वहीँ 21 दिसम्बर को रामपुर में भी प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में के युवक की मौत हो गयी थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए थे। जिसमें आज घटना के 86 दिन बाद सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस के साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के सम्बन्ध में आम नागरिकों से भी जानकारी देने की अपील की।
इस तारीख को हुई थी घटना
सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश गुप्ता ने बताया की 21 दिसंबर 2019 को हाथीखाना चौराहे पर हज़ारों लोगों ने सीएए, एनआरसी को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन उग्र हो गया उसी प्रदर्शन में एक प्रदर्शनकारी फेज नाम के युवक की मौत हो गई। उसकी मौत की गुत्थी सुलझाने को लेकर डीएम रामपुर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्ही के आदेश पर ये मजिस्ट्रियल जांच कर रहा हूँ। आज में खुद यहां आया हूँ। यही पर प्रदर्शन कर रहे फेज नाम के युवक की मौत हुई थी ।अज्ञात के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज हुआ था उसी घटना को खुलासे के लिए ये जांच की जा रही है।
Published on:
17 Mar 2020 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
