
Mission Shakti Phase-4: बतादें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शारदीय नवरात्र के अवसर पर “मिशन शक्ति' के विशेष अभियान फेज-04 की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान रामपुर जिले में चार पहिया और दो पहिया वाहनों से जनजागरूकता के लिए भव्य रैलियों का आयोजन किया गया।
अम्बेडकर पार्क से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल के साथ जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया। रैली अम्बेडकर पार्क से होते हुए स्टार चौराहा, शाहबाद गेट, माला सिनेमा रोड, नवाब गेट से गांधी समाधि होते हुए विकास भवन परिसर में संपन्न हुई।
इस फेज के अंतर्गत जो भी लक्ष्य दिए गए हैं। उनको लेकर मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिले में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए जागरूकता रैली के साथ-साथ महिलाओं की अध्यक्षता में जनचौपाल आयोजित करने और विभिन्न त्योहार एवं मेले में एंटी रोमियो स्क्वायड की सक्रियता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
14 Oct 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
