27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिकंजा जेल में बंद आजम खान ने जमा कराएं 1.37 करोड रुपए

इतनी रकम जमा कराने के बाद भी कम नहीं हुई मुश्किलें अब देना पड़ेगा सेस की रकम पर जुर्माना भी

less than 1 minute read
Google source verification
ajam_khan.jpg

सांसद आजम खान

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रामपुर . शिकंजा कसे जाने के बाद जेल में बंद सपा सांसद आजम खान ने 1.37 करोड रुपए जमा कराए हैं। यह रकम यूनिवर्सिटी के भवनों पर लगाए गए सेस की है। सेस ना जमा कराने के कारण न्यायालय ने ब्याज सहित अर्थदंड राशि जमा कराने का आदेश दिया था लेकिन अभी तक ब्याज नहीं जमा हुआ है। यानी इतनी रकम जमा कराने के बाद भी आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं।

यह भी पढ़ें: मथुरा किसान महापंचायत: प्रियंका गांधी बाेली गाेवर्धन पर्वत भी बेच देगी ये सरकार

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की जोहर यूनिवर्सिटी में बने भवनों की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि सेस जमा नहीं किया गया है। शिकायत पर जांच हुई तो पता चला कि यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग के एवज में लगाए गए सेस की रकम को जमा नहीं कराया गया है। इसके बाद श्रम विभाग ने 1.37 करोड रुपए सेस लगाकर यूनिवर्सिटी को रकम जमा कराने के निर्देश दिए थे लेकिन इसके बाद भी आजम खान की ओर से सेस जमा नहीं कराया गया था। इस मामले में श्रम विभाग ने अर्थदंड मय ब्याज वसूले जाने के आदेश दिए थे लेकिन नोटिस के बाद भी वह रकम जमा नहीं करा रहे थे। पिछले वर्ष जनवरी में विश्वविद्यालय के दो भवन सील कर दिए गए थे और सीलिंग की कार्रवाई के बाद अब आजम खान ने 1.37 करोड रुपए श्रम विभाग में जमा कराएं हैं।