21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder In Rampur: युवक ने भाई की विधवा साली से किया था निकाह, गला घोंट कर किया मर्डर, जंगल में मिली डेड बॉडी

Murder In Rampur: यूपी के रामपुर में जावेद (35) का शव एक खेत में पड़ा मिला। गले में रस्सी का फंदा पड़ा मिला और चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Murder by strangulation in Rampur

Murder In Rampur

Murder In Rampur: रामपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र के गूलड़ पीपलसाना गांव निवासी जावेद बिजली विभाग के ठेकेदार के अंडर में मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार दोपहर से वह गायब था। लोगों ने बताया कि उसका मोबाइल भी बंद हो गया। शनिवार सुबह स्थानीय किसान अपने खेत में पहुंचा तो वहां देख ठिठक गया।

नजदीक पहुंचा तो उसकी शिनाख्त गांव के ही जावेद के रूप में की। शव मिलने की खबर गांव फैल गई। इसके बाद मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। उसके गले में रस्सी का फंदा लगा था और चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया।

यह भी पढ़ें:सरेआम हुई युवक की हत्या में एक अरेस्ट, पत्नी ने पति को तलाक देकर प्रेमी से किया था निकाह

जावेद के बड़े भाई हनीफ की ससुराल गांव में ही है। उसकी साली अजीमनगर क्षेत्र में ब्याही थी। उसके एक बेटी है लेकिन एक साल पहले पति का निधन हो गया। इसके बाद वह मायके में आकर रहने लगी। आठ दिन पहले जावेद ने अपनी पहली पत्नी और पांच बच्चों के बावजूद भाई की विधवा साली से निकाह कर लिया था। इसके बाद उसे दूसरी जगह रखकर रहने लगा। इस दौरान वह अपने घर भी आता-जाता रहा। इस निकाह को लेकर विधवा साली के परिवार में कोई विरोध भी नहीं बताया गया।

सीओ स्वार अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि युवक की हत्या की जानकारी मिली है। अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है। जांच में हत्या का खुलासा किया जाएगा।