
Nagin ka badla : नागिन के बदले की कहानियों पर कई फिल्में बनी हैं, लेकिन क्या सचमुच नाग को मारने पर नागिन बदला लेती है। इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सामने आया है। जहां कुछ महीने पहले एक युवक ने नागिन के सामने ही नाग को मार दिया था। उसके बाद से नागिन युवक से बदला लेने के लिए उसके पीछे पड़ गई है। नागिन युवक को सात बार डंस चुकी है, लेकिन युवक हर बार समय पर इलाज मिलने के चलते बच जाता है। हालांकि युवक नागिन से बेहद डरा हुआ है। रामपुर में नागिन के बदले का ये मामला सुर्खियों में है। जिले भर में लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं।
दरअसल, रामपुर जिले के स्वार तहसील क्षेत्र स्थित मिर्जापुर गांव निवासी अहसान उर्फ बबलू एक कृषि फार्म पर मजदूरी करता है। अहसान ने बताया कि करीब सात माह पहले उसे नाग-नागिन का जोड़ा दिख गया था। उसने लाठी से नाग को तो मार दिया, लेकिन नागिन बचकर भाग गई। उसके बाद से नागिन उसके पीछे पड़ी है। कोबरा नस्ल की नागिन उसे सात बार डंस चुकी है, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी है कि हर बार समय पर इलाज मिलने के चलते उसकी जान बच जाती है। अहसान ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक बार फिर नागिन ने उसे डंसा था और वह बाल-बाल बच गया। नागिन के बदले की ये घटना सुन हर कोई हैरान है। अहसान ने बताया कि वह नागिन पर भी कई बार लाठी से वार कर चुका है, लेकिन वह हर बार बच जाती है।
मुझे कुछ हो गया तो मेरे बच्चों का क्या होगा?
अहसान और नागिन के बीच चल रही इस जंग में दोनों को ही किस्मत का साथ मिल रहा है, लेकिन आगे क्या होगा यह किसी को नहीं पता। अहसान ने बताया कि वह बेहद गरीब है। इसलिए मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा है। अहसान ने बताया कि उसके छोटे-छोटे चार बच्चे हैं। अब हमेशा डर रहता है कि अगर मुझे कुछ हुआ तो मेरे बच्चों का क्या होगा।
तत्काल ले जाना पड़ता है अस्पताल
कृषि फार्म के मालिक सत्येंद्र ने बताया कि 7 महीने पहले सांप ने अहसान को काटा था। उसने एक सांप को मार दिया था, लेकिन अब दूसरा सांप उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है। वह कभी भी अहसान को डंस लेता है, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल जाना पड़ता है।
Published on:
16 Apr 2022 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
