
Lok Adalat News: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ और जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देंशानुसार 9 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इसके बारे में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- 2/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत विजय कुमार-द्वितीय द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में की। इसमें बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों को लगवाकर उनका निपटान सुलह समझौता के आधार पर करवाया जा सकता है।
आपसी सुलह से मुकदमों को निपटाने का सुनहरा मौका
राष्ट्रीय लोक अदालत के ज़रिए से बैंक मामले, सिविल मुकदमों, भूमि अधिग्रहण मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद, पारिवारिक वादों, स्टाम्प वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, राजस्व वादों, चकबंदी वादों, श्रम मामलों, नगर पालिका टैक्स वसूली मामलों, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत सुलह योग्य वाद, उत्तराधिकार संबंधी आदि प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।
6, 7 और 8 दिसम्बर को विशेष लोक का आयोजन
पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक प्राधिकरण रश्मि रानी ने बताया कि आगामी 6, 7 एवं 8 दिसम्बर को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत छोटे वाद के मामलों का निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। वादी प्रतिवादियों से सुनहरे मौके का फायदा उठाने की अपील की गई है। राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों मुकदमों को निपटाने का प्रयास विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा।
Published on:
03 Dec 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
