रामपुर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा के खिलाफ NBW जारी, अब इस तारीख को होगी पेशी

Rampur: पूर्व सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा के खिलाफ NBW जारी किया गया है। सोमवार को रामपुर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट तब जारी किया, जब जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हुईं। अब इस मामले में 21 अक्टूबर को सुनवाई होगी है।

less than 1 minute read
Oct 17, 2023

Bollywood Actress Jaya Prada Case: 19 अप्रैल साल 2019 को रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में जयाप्रदा पहुंची थी। इस दौरान लोकसभा चुनाव के चलते COC लागू था। लेकिन जयाप्रदा ने एक सड़क का उद्घाटन कर दिया था। पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस फाइल किया गया। यह मामला फ्लाइंग स्क्वॉड मजिस्ट्रेट-34 स्वार डा. नीरज कुमार पराशरी ने दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी।

इसके बाद से मामले की सुनवाई लगातार MP-MLA कोर्ट में चल रही है। सोमवार को इस मामले में जयाप्रदा को सोमवार को आकर अपने बयान दर्ज कराने थे। लेकिन उनके कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया गए। अब कोर्ट ने 21 अक्टूबर को पेश होने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

Published on:
17 Oct 2023 11:41 am
Also Read
View All

अगली खबर