
अब आज़म खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी में एनजीटी ने मारा छापा
रामपुर. आज़म खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जोहर यूनिवर्सिटी (Jauhar university) में जांच के लिए अधिकारियों की टीम शुक्रवार को भी पहुंची। एनजीटी (NGT) ने जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar university) में कोसी नदी क्षेत्र की जमीन की जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए जिलाधिकारी ने कमेटी बनाई है। इस कमेटी ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी पहुंचकर जांच की थी। इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (pollution control board) के क्षेत्रीय अधिकारी अजय शर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता यूनिवर्सिटी पहुंचे और जांच पड़ताल की। टीम ने माना कि यूनिवर्सिटी में कोसी नदी क्षेत्र (Kosi river belt) की जमीन में निर्माण भी किया गया है, जबकि नियमानुसार इस क्षेत्र में पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म ने अपने विरोधी नवाब काजिम को ऐसे छकाया, देखें वीडियो
डीएम आंजनेय कुमार ने बताया कि एनजीटी की टीम यहां आई थी। जिस नदी किनारे जमीन की एफआईआर दर्ज हुई थी, उसी की शिकायत एनजीटी से भी की गई थी। इस दौरान एक माह का समय एनजीटी को दिया गया था। उसी अंतराल के अंतर्गत एनजीटी की टीम यहां आई। टीम ने जांच पड़ताल की है, पर अभी रिपोर्ट मुझे नहीं भेजी है। जैसे ही एनजीटी को जांच पड़ताल की रिपोर्ट मेरे पास आएगी। तत्काल प्रभाव से उससे शासन को अवगत करा दिया जाएगा।
Published on:
10 Aug 2019 06:17 pm

बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
