रामपुर

आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल को राहत नहीं, सेशन पूरा करने की अर्जी खारिज

Rampur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय को खाली कराने की कार्रवाई के लिए दी गई समय अवधि समाप्त हो गई।

2 min read
Nov 09, 2023

Rampur Public School News: गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य से बात कर स्कूल खाली करने की बात कहीं। वहीं, आरपीएस के कर्मचारियों ने स्कूल के सामाना को उठाकर खाली करना शुरू कर दिया हैं।

भवन और भूमि वापस लेने का लिया गया था फैसला
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग की लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन और भूमि को वापस लेने का फैसला लिया गया था। इस संबंध में डीएम कार्यालय को शासन का प्राप्त हो गया था। जिसके बाद प्रशासन ने आजम के जौहर ट्रस्ट के कब्जे से भवन और जमीन खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

डीएम ने भवन और जमीन खाली कराने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। वहीं कमेठी गठित करने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरु की थी। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के गेट पर एक नोटिस चस्पा किया गया था। सपा कार्यालय को लेकर एक नोटिस जौहर ट्रस्ट को दिया गया था। बाद में स्कूल की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सेशन पूरा होने की बात रखी गई थी।

स्कूल से सामान उठाना हुआ शुरु
गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली आरपीएस स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने समय सीमा में स्कूल खाली करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलने के बाद आरपीएस के कर्मचारियों ने स्कूल में से सामान को उठाना शुरु कर दिया है।

प्रधानाचार्य अजरा नाज के अनुसार स्कूल की ओर से सेशन पूरा करने की मांग की गई थी। इसको लेकर उच्च अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग को भी प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल आकर मांग पत्र को खारिज करते हुए खाली करने की बात कहीं है।

Published on:
09 Nov 2023 07:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर