
Rampur Accident: एक्सीडेंट में दो भाई की दर्दनाक मौत..
Rampur Accident News: मुरादाबाद-बरेली हाईवे पर बाइक सवार चार किशोर को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। उनके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एक्सीडेंट में घायल 14 वर्षीय सिद्धार्थ ने बताया कि वह अपने जुड़वा 14 वर्षीय भाई सौरभ, नोएडा निवासी अपने चचेरे भाई 15 वर्षीय विशाल और 12 वर्षीय चचेरे भाई निहाल के साथ बाइक से मिलक आ रहे थे।
अचानक पिकअप ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसके चचेरे भाई विशाल और निहाल की मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक विशाल व उसके भाई निहाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल अन्य दोनों नाबालिगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Published on:
10 Nov 2024 04:58 pm

बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
