
Rampur: सऊदी अरब से लौटे लोगों को बनाया बंधक..
Rampur News Today: सऊदी अरब से लौटे रामपुर जनपद के टांडा निवासी पांच लोगों को दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने फर्जी चेकिंग के नाम पर अगवा कर लिया। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर जंगल के रास्ते एक फार्म हाउस में ले गए, जहां उनकी पेट चीरने की तैयारी चल रही थी। गनीमत रही कि एक व्यक्ति बदमाशों के चंगुल से निकल भागा और शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों से मुठभेड़ की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि टांडा निवासी नावेद, शाने आलम, मुतल्लवी, जाहिद और जुल्फेकार सऊदी अरब में काम करते हैं। शुक्रवार को वे सभी सऊदी से लौटे थे। कार चालक जुल्फेकार दिल्ली एयरपोर्ट पर एक परिवार को छोड़कर सभी को लेकर टांडा के लिए रवाना हुआ था।
शुक्रवार दोपहर करीब पांच बजे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मैनाठेर और मूंढापांडे बॉर्डर के पास दो कारों में सवार बदमाशों ने पुलिस बनकर उनकी गाड़ी को चेकिंग के नाम पर रोक लिया। एक बदमाश ने वर्दी पहन रखी थी, जबकि कार में इंस्पेक्टर की कैप भी रखी थी।
चेकिंग के बहाने तलाशी के दौरान बदमाशों ने उन्हें कब्जे में ले लिया और अपनी कार में डालकर मूंढापांडे क्षेत्र के रौंडा गांव स्थित एक फार्म हाउस में ले गए। यहां बदमाशों ने पेट चीरने की तैयारी कर ली थी, संभवत उनके पास विदेश से लौटे इन लोगों के पास बड़ी रकम होने का शक था।
इसी दौरान एक व्यक्ति बदमाशों के चंगुल से भागने में सफल रहा। उसने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मूंढापांडे, कटघर और एसओजी की टीमों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें काशीपुर निवासी राजा और रामपुर के दोराहा निवासी तौफिक के पैरों में गोली लगी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि सभी बंधक लोग सुरक्षित बचा लिए गए हैं। मौके से फरार अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में बदमाशों की संख्या चार से अधिक बताई जा रही है।
Published on:
24 May 2025 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
