
रामपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में हुई हिंसा के बाद लोग पुलिस (Police) से सुरक्षा को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। पुल्कित सक्सेना ने भी रामपुर पुलिस से ऐसा ही सवाल किया है। रामपुर पुलिस ने भी उनको जवाब देकर उनकी शंका के दूर किया है।
Twitter पर पूछा सवाल
पुल्कित सक्सेना ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा कि रामपुर (Rampur) के रास्ते बाई रोड रुद्रपुर (Rudrapur) जाना चाहते हैं। खबरों में आया है कि रामपुर में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई है। उन्होंने पूछा कि क्या रामपुर के रास्ते जाना सुरक्षित है। इस पर रामपुर पुलिस ने जवाब दिया कि रास्ता साफ हैं। आप रामपुर के रास्ते रुद्रपुर जा सकते हैं। बता दें कि शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में रामपुर में बंद का ऐलान किया गया था। इस दौरान हाथी खाना चौराहे पर भीड़ हिंसक हो गई थी। इसमें कई गाड़ियों को आग लगाई गई थी और पुलिस पर पथराव किया गया था। हिंसा में एक युवक की मौत हो गई थी।
Updated on:
23 Dec 2019 02:13 pm
Published on:
23 Dec 2019 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
