
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन, रामपुर में पुलिस-प्रशासन सतर्क..
Rampur Holi-Jumma: होली और जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रामपुर में पुलिस ने ड्रोन के जरिये निगरानी शुरू कर दी है। साथ ही होली और जुमे की नमाज की भी निगरानी ड्रोन से की जाएगी। जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। जिले के 1263 होलिका दहन स्थलों में से 18 स्थलों को संवेदनशीलता की श्रेणी में रखा गया है। यहां पर पिछले पांच सालों में हुए विवादों पर भी पुलिस की निगाह टिकी हुई हैं।
आपको बताते चलें कि इस बार होली शुक्रवार को है। वहीं, इसी दिन रमजान महीने की जुमे की नमाज है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपने स्तर से सभी तैयारियां पूरी करनी शुरू कर दी हैं। 13 मार्च को होलिका दहन होगा, जबकि 14 को रंगोत्सव मनाया जाएगा। रामपुर जिले में 1263 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इनमें से 18 स्थलों को संवेदनशीलता की श्रेणी में रखा गया है। इन पर पुलिस व प्रशासनिक अमले की पैनी निगाह रहेगी।
इसी के साथ पुलिसकर्मियों की भी तैनाती करनी शुरू कर दी गई है। डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्या सागर मिश्र ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा भी कर चुके हैं। होली उत्सव व फिर जुमे की नमाज के दौरान पैनी निगाह रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी के साथ होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर रामपुर जामा मस्जिद इमाम ने फैसला लिया है कि मस्जिदों में नमाज का वक्त दोपहर 2:30 बजे से है।
Published on:
11 Mar 2025 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
