
रामपुर। बिलासपुर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तकरीबन एक करोड़ रुपये की अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बिलासपुर के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश में बिकलने वाली शराब को वहां से तस्करी करके यूपी और उत्तरखंड के जिलों में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : मामूली कहासुनी में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार
गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि होली के मौके पर इस अंग्रेजी शराब को यूपी उत्तराखंड के जिले में सप्लाई करना था। इसी लिहाज से वह यूपी होकर उत्तराखंड जा रहे थे। हालांकि इस बीच ही पुलिस चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम इद्रीश और अकबर अली है, जो कि बिलासपुर के ही रहने वाले हैं। ये दोनों केंटर संख्या यूके 06 2248 में लादकर अवैध शराब कि 990 पेटियां ले जा रहे थे।
एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने बताया कि यह दोनों लोग बिलासपुर के ही बताए जा रहे हैं। होली के मौके पर भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी होती है। जिसको लेकर पुलिस अलर्ट रहती है और उसी के चलते यह बड़ी रिकवरी बिलासपुर थाना पुलिस फोर्स ने की है। अरुणाचल प्रदेश में शराब को सप्लाई होना था। वहां के लिए शराब बनी थी। लेकिन इसे गलत तरह से यहां बेचने के लिए लाया गया। जिसे बेचने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया है।
Updated on:
11 Mar 2020 07:00 pm
Published on:
11 Mar 2020 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
