22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Highlights: -गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम इद्रीश और अकबर अली है -ये दोनों अवैध शराब की 990 पेटियां ले जा रहे थे -अंग्रेजी शराब को यूपी उत्तराखंड के जिले में सप्लाई करना था

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-03-11_18-54-04.jpg

रामपुर। बिलासपुर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तकरीबन एक करोड़ रुपये की अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बिलासपुर के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश में बिकलने वाली शराब को वहां से तस्करी करके यूपी और उत्तरखंड के जिलों में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें : मामूली कहासुनी में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि होली के मौके पर इस अंग्रेजी शराब को यूपी उत्तराखंड के जिले में सप्लाई करना था। इसी लिहाज से वह यूपी होकर उत्तराखंड जा रहे थे। हालांकि इस बीच ही पुलिस चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम इद्रीश और अकबर अली है, जो कि बिलासपुर के ही रहने वाले हैं। ये दोनों केंटर संख्या यूके 06 2248 में लादकर अवैध शराब कि 990 पेटियां ले जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: महिला ने एक साथ दिया इतने बच्चों को जन्म, अब हर तरफ हो रही चर्चा

एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने बताया कि यह दोनों लोग बिलासपुर के ही बताए जा रहे हैं। होली के मौके पर भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी होती है। जिसको लेकर पुलिस अलर्ट रहती है और उसी के चलते यह बड़ी रिकवरी बिलासपुर थाना पुलिस फोर्स ने की है। अरुणाचल प्रदेश में शराब को सप्लाई होना था। वहां के लिए शराब बनी थी। लेकिन इसे गलत तरह से यहां बेचने के लिए लाया गया। जिसे बेचने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया है।