
Police Exam News: बतादें कि परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रामपुर में 4608 अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए व्यवस्था की गई है। पुलिस भर्ती की परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी। जिसमें इस बार रामपुर में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने तैयारियां तेज करा दी हैं। परीक्षा के लिए 200 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक होगी।
6 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट होंगे तैनात
पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले भर में 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। जोकि परीक्षा के दौरान स्कूलों में जाकर छापेमारी करते रहेंगे। इसके अलावा पल-पल की जानकारी उच्चधिकारियों को देते रहेंगे।
परीक्षा केंद्र
राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज, न्यूज एज पब्लिक स्कूल, महाराज पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज, जीआईसीस्वार, जीजीआईसीस्वार, डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जीआईसी शाहबाद, जीआईसी धमोरा, हीरा इंटर कॉलेज मिलक बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर मौजूद रहे। इसके अलावा एसपी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के दृष्टिगत बिलासपुर एवं स्वार क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान क्षेत्राधिकारी बिलासपुर एवं प्रभारी निरीक्षक स्वार मौजूद रहे।
Published on:
13 Feb 2024 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
