
रामपुर। रामपुर में उसवक्त बवाल हो गया,जब एक पुलिस की जीप से ई-रिक्शा को टक्कर लग गई। जिसमें ई-रिक्शा बुरी तरह घायल हो गया। जबकि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस की जीप से टक्कर के बाद इलाके के लोग गुस्से में आ गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए बल का प्रयोग किया।
घटना नगर कोतवाली के मोहल्ला तोपखाना चौराहे की है, जहां पर स्वार बाजपुर रोड पर तेज रफ्तार पुलिस की जिप्सी जा रही थी कि अचानक से रिक्शा चालक पुलिस की जीप से टकरा गया। पुलिस की जीप और ई रिक्शा की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला, तभी इलाके के लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने पुलिस के कांस्टेबल दरोगा से हाथापाई शुरू कर दी। इसे रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और हंगामे को शांत किया। लोगों ने पुलिस पर तमाम बेगुनाहों को जमकर पीटने का आरोप लगाया।
वहीं इस दौरान पुलिस ने तत्काल घायल रिक्शा चालक को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ दशरथ सिंह ने उनकी गम्भीर हालात को देखते हुए तत्काल हायर ट्रीटमेंट के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
Updated on:
25 Oct 2019 10:19 am
Published on:
25 Oct 2019 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
