scriptRampur News: मनमोहक एहसास कराती है ये 250 साल पुरानी झील, UP के इस शहर में थकान मिटाने दूर-दूर से आते हैं लोग | rampur 250 year old lake gives a fascinating feeling | Patrika News
रामपुर

Rampur News: मनमोहक एहसास कराती है ये 250 साल पुरानी झील, UP के इस शहर में थकान मिटाने दूर-दूर से आते हैं लोग

Rampur News: रामपुर की संस्कृति का वर्णन करती सुन्दर झील की स्थापना रामपुर नवाब हामिद ने 250 वर्ष पूर्व करवाई थी।

रामपुरMay 18, 2024 / 09:35 am

Mohd Danish

rampur 250 year old lake gives a fascinating feeling

rampur 250 year old lake gives a fascinating feeling

Rampur News In Hindi: रामपुर अपने असीमित आकर्षणों जैसे- आलीशान महलों, भव्य इमारतों, मंदिरों, ऐतिहासिक रजा लाइब्रेरी, किले व कई अद्भुत और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। दूसरी ओर, शहर का एक और आकर्षक पहलू है रामपुर की तहसील शाहाबाद में नवाबी दौर में बनी खूबसूरत झील। कहते हैं कि ठंडी हवा के लिए नवाब व उनकी बेगम झील के तट पर घंटों बैठे रहते थे।
यह भी पढ़ें

अभी और बढ़ेगी तपिश, मुरादाबाद में पारा 40 के पार, बारिश के नहीं आसार

यह झील शहर की समृद्ध संस्कृति का वर्णन करती हैं और सुन्दर, मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती है। इस झील की स्थापना रामपुर नवाब हामिद ने 250 वर्ष पूर्व करवाई थी। तहसील शाहाबाद के बीचों-बीच स्थित यह झील हरियाली से घिरी एक शांत जगह है। जहाँ आप कुछ देर बैठ कर प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। शहर की भीड़ भाड़ से दूर शाहाबाद झील एक आदर्श जगह है, यहां स्वच्छ पानी और शांत वातावरण मिलकर आपकी दिनभर की थकान को दूर कर आराम पहुंचाने का काम करती है।

Hindi News/ Rampur / Rampur News: मनमोहक एहसास कराती है ये 250 साल पुरानी झील, UP के इस शहर में थकान मिटाने दूर-दूर से आते हैं लोग

ट्रेंडिंग वीडियो