रामपुर

अब्दुल्ला आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका, आपराधिक मामले में अंतरिम राहत देने से SC का इनकार

Rampur: अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने बुधवार को अब्दुल्ला आजम को आपराधिक मामले में अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है।

2 min read
Oct 12, 2023

Abdullah Azam Khan News Today: मामला जनवरी 2008 का है। तब मुरादाबाद के छजलैट में पुलिस चेकिंग के दौरान अब्दुल्ला आजम को रोका गया। तो वो धरने पर बैठ गए थे। जिसके बाद उनके और कई सपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। अब अब्दुल्ला आजम के वकील ने कहा कि कभी-कभी कानून न्याय के रास्ते में रोड़ा बन जाता है। यह इसी तरह का मामला है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी इस स्तर पर कोई अंतरिम आदेश पारित करने का कोई ठोस कारण नहीं है। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें मामले में अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया।

निचली अदालत को आदेश देने की थी मांग
पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश की निचली अदालत को आदेश देने की मांग की थी। याचिका में उनकी मांग थी कि कोर्ट उनके नाबालिग होने के दावे की पुष्टि होने तक उनके खिलाफ कोई फैसला नहीं सुनाए। याचिका में उच्चतम अदालत से रोकने का निर्देश देने की मांग की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को मुरादाबाद के जिला न्यायाधीश को निर्देश दिया था कि वह किशोर न्याय अधिनियम के तहत अब्दुल्ला आजम के नाबालिग होने के पहलू पर फैसला करें। अदालत ने कहा था कि निर्णय को आगे के विचार के लिए उसके पास भेजें। इस मामले में अब्दुल्ला आजम के ओर से वकील कपील सिब्बल ने उनका पक्ष रखा।

ये था पूरा मामला
वहीं सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने सुनवाई की। बता दें कि मामला जनवरी 2008 का है। तब मुरादाबाद के छजलैट में पुलिस चेकिंग के दौरान अब्दुल्ला आजम को रोका गया तो वो धरने पर बैठक गए थे। जिसके बाद उनके और कई सपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

Published on:
12 Oct 2023 07:06 am
Also Read
View All

अगली खबर