रामपुर। उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतदान के दौरान एडिशनल एसपी एक युवक भड़क गए। दरअसल, रजा डिग्री काॅलेज में बने मतदान केंद्र के अंदर एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। जब पुलिस ने उसे रोका तो वह सवाल पूछने लगा। इस पर एडिशनल एसपी ने जमकर लताड़ लगाई और मोबाइल जब्त कर लिया। बाद में युवक ने एडिशनल एसपी से माफी मांगी।