
रामपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद अलग-अलग इलाकों में हुई वोटिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं। रामपुर में ग्रामीण और शहरी इलाकों में वोटिंग पैटर्न काफी अलग-अलग दिखा है। गांव में ठीकठाक वोट पड़े हैं जबकि शहर में बेहद कम मतदान रहा है।
रामपुर विधानसभा में इस बार हमेशा से कम वोटिंग हुई है। इलेक्शन कमीशन की बेबसाइट के मुताबिक रामपुर में कुल 33.94% वोटिंग हुई है। जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार आकाश सक्सेना को 62% वोट मिले हैं। वहीं सपा के असीम रजा को 36% वोट मिले हैं।
मुस्लिम बहुल और हिंदू बहुल इलाके में वोटिंग प्रतिशत में भारी फर्क
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोेर्ट के मुताबिक, रामपुर विधानसभा में मुस्लिम बाहुल इलाकों में कम वोटिंग हुई है। वहीं हिंदू बहुल इलाकों में ज्यादा वोटिंग हुई है। रामपुर विधानसभा में 65% मुस्लिम मतदाता है। जिसका 80% हिस्सा शहरी इलाके में रहते हैं। रामपुर के शहरी इलाकों में सिर्फ 23% मतदान हुआ है।
रामपुर विधानसभा में हिंदू मतदाताओं की ज्यादातर संख्या ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में रहते हैं। रामपुर में ग्रामीण इलाके में 46 फीसदी मतदान हुआ है।
मुस्लिम इलाकों में कम वोटिंग प्रतिशत
रामपुर के कुल 325 में से 77 मतदान केंद्रों में हिंदुओं मतदाता ज्यादा संख्या में हैं। इन बूथों पर 46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। शहर 248 बूथ मुस्लिम बहुल हैं। यहां मतदान केवल 23 फीसदी दर्ज किया गया।
Updated on:
10 Dec 2022 11:44 am
Published on:
10 Dec 2022 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
