25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान के लिए मुलायम सिंह की आंखों से निकले आंसू तो कमिश्‍नर ने दिया यह आदेश

SP MP Azam Khan पर दर्ज हो चुके हैं अब तक 80 केस सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं से सड़कों पर उतरने का किया आह्वान जौहर यूनिवर्सिटी से 17.5 एकड़ जमीन वापस लेने का आदेश दिया गया

2 min read
Google source verification
Mulayam singh yadav

Mulayam singh yadav

रामपुर। समाजवादी पार्टी ( SP ) के सांसद आजम खान ( Azam Khan ) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब तक उन पर 80 केस दर्ज हो चुके हैं। मंगलवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) ने कार्यकर्ताओं व नेताओं से आजम के समर्थन में सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आजम खान पर किए गए मुकदमों का जिक्र कर मुलायम सिंह की आंखों से आंसू निकल आए। वहीं, प्रशासन ने जौहर यूनिवर्सिटी से 17.5 एकड़ जमीन वापस लेने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:इस बसपा सांसद के भाई को BJP ने उपचुनाव के लिए दिया टिकट, BSP MP के भी पार्टी छोड़ने की चर्चा

तत्‍कालीन लेखपाल पर कार्रवाई के आदेश

दरअसल, जौहर ट्रस्‍ट की ओर से 24 जुलाई 2012 को एसडीएम टांडा के सामने वाद दायर करके चकरोड की जमीन विनिमय के आधार पर मांगी गई थी। इसके बाद एसडीएम टांडा ने 13 सिंतबर 2012 को 17.5 एकड़ जमीन ट्रस्‍ट को दे दी थी। सरकार बदलने के बाद भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इसकी शिकायत की थी। उनका आरोप था कि चकरोड की जमीन के बदले में बेकार जमीन दी गई है। उन्होंने राजस्व परिषद में वाद दायर किया था। कोर्ट में कमिश्नर यशवंत राव ने एसडीएम टांडा के जमीन आवंटित करने के आदेश को खारिज कर दिया। इसके साथ ही कमिश्नर मुरादाबाद ने तत्कालीन लेखपाल पर कार्रवाई का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह के बेटे ने खोला राज, 9 सितंबर को ज्‍वाइन करेंगे यह पार्टी

आदेशों को किया गया निरस्‍त

इस बारे में एडीएम वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी का कहना है क‍ि तत्कालीन एसडीएम रमेश चंद्र शुक्ला के आदेशों को निरस्‍त कर दिया गया है। डीएम रामपुर को तत्कालीन लेखपाल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग