
Mulayam singh yadav
रामपुर। समाजवादी पार्टी ( SP ) के सांसद आजम खान ( Azam Khan ) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब तक उन पर 80 केस दर्ज हो चुके हैं। मंगलवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) ने कार्यकर्ताओं व नेताओं से आजम के समर्थन में सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आजम खान पर किए गए मुकदमों का जिक्र कर मुलायम सिंह की आंखों से आंसू निकल आए। वहीं, प्रशासन ने जौहर यूनिवर्सिटी से 17.5 एकड़ जमीन वापस लेने का आदेश दिया है।
तत्कालीन लेखपाल पर कार्रवाई के आदेश
दरअसल, जौहर ट्रस्ट की ओर से 24 जुलाई 2012 को एसडीएम टांडा के सामने वाद दायर करके चकरोड की जमीन विनिमय के आधार पर मांगी गई थी। इसके बाद एसडीएम टांडा ने 13 सिंतबर 2012 को 17.5 एकड़ जमीन ट्रस्ट को दे दी थी। सरकार बदलने के बाद भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इसकी शिकायत की थी। उनका आरोप था कि चकरोड की जमीन के बदले में बेकार जमीन दी गई है। उन्होंने राजस्व परिषद में वाद दायर किया था। कोर्ट में कमिश्नर यशवंत राव ने एसडीएम टांडा के जमीन आवंटित करने के आदेश को खारिज कर दिया। इसके साथ ही कमिश्नर मुरादाबाद ने तत्कालीन लेखपाल पर कार्रवाई का आदेश दिया है।
आदेशों को किया गया निरस्त
इस बारे में एडीएम वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी का कहना है कि तत्कालीन एसडीएम रमेश चंद्र शुक्ला के आदेशों को निरस्त कर दिया गया है। डीएम रामपुर को तत्कालीन लेखपाल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
Updated on:
04 Sept 2019 12:37 pm
Published on:
04 Sept 2019 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
