6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur: Lockdown में बाइक पर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या

Highlights रामपुर में गंज थाना क्षेत्र में हुई वारदात बाइक सवार तीन बदमाशों ने की वारदात सूचना मिलने पर पहुंची दो थानों की पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification
img-20200527-wa0007.jpg

रामपुर। लॉकडाउन में मंगलवार देर रात बाइक सवार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक की गोली मारकर हत्त्या कर दी। घटना के बाद दो थानों की पुलिस वहां पहुंची। सीओ सिटी, एडिशनल एसपी, एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने मीडिया से जल्द मामले के खुलासे का दावा किया। पुलिस ने कई जगह दबिश दी हैं लेकिन अभी तक हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

यह भी पढ़ें: हॉटस्पॉट घोषित हो चुके बड़ौत में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट के इरादे से चावल व्यापारी को मारी गोली

घर जा रहा था युवक

घटना थाना गंज के तहसील सदर इलाके की है। वहां पर ताबिश अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। अचानक से एक बाइक पर तीन लोग आए। उन्होंने ताबिश पर दो गोलियां दागीं। थोड़ी ही देर में राहगीरों ने पुलिस को कॉल की। सबसे पहले 112 पुलिस वहां पहुंची। उसके बाद गंज थाना नगर कोतवाली ओर सिविल लाइन पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा है।

यह भी पढ़ें: Bulandshahr: 3 घंटे में दो पत्नियों समेत तीन महिलाओं का मर्डर, Eid पर आए पति ने महिला के दिल पर किया वार

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

गंज कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह यादव ने बताया कि एक नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कुछ अवैध सम्बन्धों की बात भी सामने आ रही है। मरने वाले युवक ताबिश का मारने वाले युवक आजाद की पत्नी से अवैध संबंध की बात बताई जा रही है।