26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad Airport: मुरादाबाद के एयरपोर्ट से रामपुर के कारोबार को मिलेगी नई उड़ान, अब कारोबारी आसानी से जा सकेंगे लखनऊ

Rampur News: रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर लंबे इंतजार के बाद रामपुर के लोग हवाई जहाज से सफर तय कर सकेंगे। रविवार को आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे का वर्चुअल उद्घाटन कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rampur-business-will-get-new-flight-from-moradabad-airport.jpg

Moradabad Airport News: मुरादाबाद का हवाई अड्डा मुरादाबाद के शहरी बाशिंदों के लिए दूर है जबकि, रामपुर से महज 10 किमी की दूरी है। इसका सर्वाधिक लाभ रामपुर और मुरादाबाद के उद्यमियों को मिलेगा और रामपुर में कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


विश्व प्रसिद्ध रजा लाइब्रेरी समेत पहाड़ों की वादियों में जाने वाले लोगों को सड़क या रेल मार्ग पर घंटों की यात्रा नहीं करना पड़ेगी। उद्यमी बताते हैं कि इससे रामपुर के मैंथा और प्लाईवुड कारोबार को भी पंख लगेंगे। हवाई अड्डे का उद्घाटन होन के बाद उद्यमियों में खुशी की लहर है। रामपुर से हवाई अड्डे का सफर मात्र बारह-पंद्रह मिनट का है। हवाई अड्डे शुरू होने से रामपुर के मैंथा, होटल, प्लाईवुड और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


इससे पहले बाहर आने-जाने वाले उद्यमियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ट्रेनों की लेट लतीफी और सड़कों के जाम के कारण उद्यमियों का काफी समय बर्बाद हो जाता था। लेकिन, अब रामपुर आने के लिए पर्यटकों और उद्यमियों को काफी राहत मिल जाएगी।


इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों ने प्रदेश के विकास के बारे में नहीं सोचा। मूंढापांडे एयरपोर्ट रामपुर के विकास की दिशा तय करेगा। इससे रामपुर के साथ ही मुरादाबाद के निर्यात कारोबारियों के साथ ही अन्य कारोबार से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा।